JoSAA Counselling Seat Allotment: जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन कल, इन दस्तावेजों को रखें तैयार

 

JoSAA 2025 Seat Allotment: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण जोसा काउंसलिंग राउंड-3 का सीट आवंटन परिणाम 2 जुलाई को जारी करेगा। परिणाम सुबह 10 बजे प्रकाशित किया जाएगा।
 

JoSAA Counseling 2025 Round 3 Seat Allotment Result Tomorrow at josaa.nic.in; List of documents here
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik

विस्तार
Follow Us

JoSAA Round 3 Seat Allotment Result 2025: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण की ओर से जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम बुधवार, 2 जुलाई को जारी किया जाएगा। काउंसलिंग समय सारिणी के अनुसार, परिणाम सुबह 10:00 बजे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। सीट आवंटन परिणाम की घोषणा के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर अपने आवंटन की स्थिति देख सकेंगे। इसके लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

Trending Videos
Loaded20.84%
Remaining Time 4:15

JoSAA Counselling Schedule: नोट करें कार्यक्रम

जिन लोगों को राउंड 3 में जगह दी जाएगी, उन्हें 4 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी, अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त, शुल्क भुगतान या दस्तावेज सत्यापन से संबंधित किसी भी समस्या को 5 जुलाई शाम 5 बजे तक ठीक करना होगा।
 
आयोजनतारीखसमय
राउंड 3 सीट आवंटन परिणामबुधवार, 2 जुलाई 2025सुबह 10 बजे
ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड बुधवार, 2 जुलाई से शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025 तकशाम 5 बजे तक
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिशुक्रवार, 4 जुलाई, 2025शाम 5 बजे तक
शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं को हल करने या प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथिशनिवार, 5 जुलाई, 2025शाम 5 बजे तक
सीट आवंटन प्रक्रिया से हटना या बाहर निकलनाबुधवार, 2 जुलाई से शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025 तकसायं 5 बजे (आरंभ एवं समाप्ति)
वापसी संबंधी प्रश्न का उत्तर देने की अंतिम तिथिशनिवार, 5 जुलाई, 2025शाम 5 बजे तक
विज्ञापन

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को जोसा काउंसलिंग राउंड 3 के लिए यहां बताए आवश्यक दस्तावेजों को साथ रखना चाहिए:
  • प्रारंभिक सीट आवंटन अधिसूचना पर्ची (अनंतिम सीट आवंटन पत्र)
  • रिपोर्टिंग सेंटर पर ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन और सीट स्वीकृति पत्र
  • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र या अंकतालिका
  • जन्म प्रमाण पत्र (केवल तभी जब कक्षा 10 की अंकतालिका या प्रमाण पत्र में जन्म तिथि शामिल न हो)
  • कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र या मार्कशीट (योग्यता परीक्षा)
  • एससी, एसटी, ओबीसी, एनसीएल या ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों के लिए श्रेणी प्रमाण पत्र (जोसा वेबसाइट पर निर्दिष्ट प्रारूप में)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र, यदि प्रासंगिक हो
  • आधार कार्ड
  • विदेशी नागरिक का पासपोर्ट या OCI/PIO कार्ड (यदि लागू हो तो)
  • आय प्रमाण पत्र, जो 5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों पर लागू है

सीट आवंटन के बाद जरूर करें ये काम

Previous Post Next Post

Contact Form