HighLights
- एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।
- बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं।
- यह ट्रीटमेंट कई मायनों में हानिकारक होता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत के बाद से ही लगातार इसे लेकर चर्चा जारी है। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। साथ ही पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि एक्ट्रेस लंबे समय से एंटी-एजिंग का ट्रीटमेंट (anti-aging treatment effects) ले रही हैं, जिसके लिए वह इन्जेक्शन और ड्रिप ले रही थीं।
बीते कुछ समय से लोगों के बीच जवां दिखने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है। हमेशा खूबसूरत और जवां रहने के लिए लोग कई तरह की दवाओं और इन्फेक्शन का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, यंग दिखने की यह चाहत सेहत पर भारी पड़ सकती है। खासकर अगर आप डॉक्टर की सलाह के बिना ऐसा कोई ट्रीटमेंट लेते हैं, तो इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में इस आर्टिकल में न्यूरोमेट वेलनेस केयर के निदेशक और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. भूपेश कुमार से जानेंगे क्या होता है एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट (cosmetic procedure side effects) और कैसे ये हो सकता है सेहत के लिए हानिकारक-
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- हार्ट कमजोर होने पर शरीर देता है ये 7 चेतावनी, आप भी तो नहीं कर रहे इन्हें अनदेखा करने की गलती
क्या है एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट?
एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट, जैसाकि नाम से ही पता चलता है, एक ऐसी प्रोसेस है, जिसमें कई प्रकार की विधियां शामिल हैं, जिनका उद्देश्य शरीर, विशेष रूप से स्किन पर उम्र बढ़ने के प्रभावों को रोका या रिवर्ज किया जाता है।
