पैरेंट्स की 1 गलती की वजह से बच्ची का टूटा हाथ, डॉक्टर बोले- कभी कोई न करें ऐसी लापरवाही

 

अगर आपका बच्चा न्यूबॉर्न है या फिर बेहद छोटा है, तो उसे संभालते वक्त आपको खास सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि जरा-सी लापरवाही बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

one parental mistake broke the baby s arm doctor pawan mandaviya warns never make this careless error again
छोटे बच्चों की देखभाल करते वक्त माता-पिता को बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है। अब फिर चाहे बात उन्हें दूध पिलाने की हो या गोद में उठाने की क्यों न हो, पैरेंट्स को हर कदम सोच-समझकर और ध्यान से उठाना जरूरी होता है।

क्योंकि इस उम्र में बच्चों की इम्युनिटी से लेकर हड्डियां बेहद नाज़ुक होती हैं और एक छोटी सी चूक भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें माता-पिता की एक अनजाने में की गई गलती के चलते बच्ची का हाथ ही टूट गया। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर पवन मंडाविया ने इस घटना को लेकर माता-पिता को आगाह किया है कि बच्चों को उठाते वक्त गलती न करें।


सभी तस्वीरे- सांकेतिक
Previous Post Next Post

Contact Form