महिलाओं के खिलाफ राजनीतिक दलों का ये कैसा रवैया... कोलकाता में रेप को लेकर क्या कह रहीं महिला सांसद

महिलाओं के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी अस्वीकार्य है, चकार किसी की भी हो।

Congress MP Ranjeet Ranjan
कोलकाताः कोलकाता में गैंग रेप के मामले को लेकर कई महिला सांसदों ने बेबाकी से अपनी बात रखी है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाली कोई भी बदसलूकी गलत है। चाहे सरकार हमारी हो या BJP की, महिलाओं को परेशान करना बिल्कुल गलत है और इसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रंजीत रंजन ने कहा, "...किसी भी राज्य में, चाहे हमारी सरकार हो या BJP की सरकार, अगर महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न होता है, तो यह बिल्कुल निंदनीय है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। हम ओडिशा गए थे और एक हफ्ते में तीन अलग-अलग जगहों पर गैंग रेप के मामले सामने आए... यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर जगह इसका राजनीतिकरण किया जाता है..."। उन्होंने बताया कि वे ओडिशा गए थे। वहां एक हफ्ते में तीन अलग-अलग जगहों पर गैंग रेप की घटनाएं हुईं। रंजीत रंजन ने दुख जताया कि हर जगह ऐसे मामलों को राजनीतिक रंग दिया जाता है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

भारत में महिला विरोधी मानसिकता पार्टी लाइनों से परे

वहीं तृणमूल के एक पोस्ट को साझा करते हुए कृष्णानगर से सांसद मोइत्रा ने कहा, 'भारत में महिला विरोधी मानसिकता पार्टी लाइनों से परे है।' उन्होंने लिखा, "@AITCofficial में जो बात अलग है, वह यह है कि हम इन घृणित टिप्पणियों की निंदा करते हैं, चाहे वे कोई भी करे।" मोइत्रा का अतीत में कई मौकों पर श्री बनर्जी से टकराव हुआ है।

 

Previous Post Next Post

Contact Form